चंडीगढ पीजीआई में जिंदगी की जंग हार गई नेहा

👉  शनिवार को कैराना की बेटी नेहा व तीन बच्चों को नेहा के पति योगेश ने ही मार दी थी गोली, तीनों बच्चों की मौके पर ही हो गई थी मौत
कैराना (शामली)। पति द्वारा पिस्टल से तीन बच्चों व पत्नी को गोली मार दी थी जिससे तीनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कैराना की बेटी नेहा की चंडीगढ पीजीआई में  उपचार चल रहा था। सोमवार शाम उपचार के दौरान नेहा की मौत हो गई।
         शनिवार को नगर के तीतरवाडा चुंगी निवासी रजनीश रोहिला की बहन नेहा व उसके बच्चों शिवांश, देवांश व श्रद्धा को नेहा के पति योगेश निवासी गांव सांगाठेडा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी थी। तीनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि सिर में गोली लगने से नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रविवार को सहारनपुर में तीनों बच्चों का पीएम के बाद गांव में ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया था। 
       नेहा का भाई रजनीश परिवार के लोगों के साथ चंडीगढ के पीजीआई में अपनी बहन नेहा का उपचार करा रहा था। सर में गोली लगने से नेहा का ब्रेन डेड हो गया था। 2 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद नेहा जिंदगी की जंग हार गई। चंडीगढ़ से नेहा के भाई रजनीश ने फोन पर बताया कि उपचार के दौरान उसकी बहन नेहा की मौत हो गई। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। कल पोस्टमार्टम के बाद शव मिलेगा।
+++++++++++++++++++++++++++++++
Comments