कैराना (शामली)। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर वक्फ बोर्ड कानून को लेकर बहकावे में न आने और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।
शुक्रवार की शाम नवनियुक्त कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून को लेकर कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे में न आए और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। आपसी भाईचारे को बनाए रखें।
उन्होंने संभल और सहारनपुर का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कदम न उठाए, जिससे मुकदमे दर्ज हो और कार्यवाही करनी पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधान पद का चुनाव भी आने वाला है, जिसके रुझान आ रहे हैं। कोई भी दावेदार वोटों के लिए लोगों के बीच मुकदमेबाजी पर जोर न दें। कोतवाली में जायज काम ही होंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही में सहयोग की अपील की है। वहीं, बैठक में प्रशिक्षणाधीन सीओ जितेंद्र सिंह भी पहुंचे। बैठक में दर्जनों लोग मौजूद रहे।
++++++++++++++++++++++-+++++++++++