गैंगस्टर व उसके साथियों ने भाजपा नेता पर किया हमला


👉 कुर्क भूमि पर खेती करने की शिकायत करने से खफा था गैंगस्टर, पीड़ित ने फायरिंग करने का भी लगाया आरोप
कैराना (शामली)। कुर्क भूमि पर खेती करने की शिकायत करने से क्षुब्ध गैंगस्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि फायरिंग भी की, जिसमें वह बाल—बाल बच गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
  क्षेत्र के गांव दभेड़ीखुर्द निवासी चौधरी मुंशाद अली चौहान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री एवं सेक्टर प्रभारी है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गांव के गैंगस्टर की करीब आठ संपत्ति कुर्क की थी। इसके बाद गैंगस्टर सरवर द्वारा कुर्क भूमि का उपयोग किया जा रहा था तथा वहां खेती की जा रही थी। इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व उनके द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए विधिक कार्यवाही की। इसी को लेकर गैंगस्टर रंजिश रखने लगा तथा उन्हें जान से मारने की योजना बनाई जा रही थी। 
      बृहस्पतिवार की दोपहर करीब दो बजे वह कैराना के नगर पालिका बारातघर में शादी समारोह में सम्मिलित होकर बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रहे थे। आरोप है कि खुरगान बाईपास के निकट गैंगस्टर सरवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया। वह अवैध तमंचे, पिस्टल व धारदार हथियार लिए हुए थे। आरोपियों ने शिकायत करने पर एतराज जताते हुए उनके साथ मारपीट की। जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से हमला किया गया। इसके बाद आरोपियों ने गोली चला दी, जिसमें वह बाल—बाल बच गए। शोर—शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में पीड़ित कोतवाली में पहुंचा। पुलिस ने घायल का सीएचसी में मेडिकल कराया है। वहीं, पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
________________________________________
Comments