कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई।
सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस दौरान सभी को एकजुट रहने का आवाहन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में पालिका के कार्यवाहक प्रकाश लिपिक एवं स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम ने बाबा साहब की जीवन शैली पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालाते हुए कहा कि उन्होंने संविधान में सभी तबकों को बराबर का अधिकार दिया है। इस दौरान उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर पालिकाकर्मी आदि मौजूद है।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++