झाड़खेड़ी मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की मांग

कैराना (शामली)। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की शामली जिला महामंत्री एवं गांव झाड़खेड़ी निवासी एडवोकेट रंजीता सैनी तहसील मुख्यालय पर पहुंची। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम अरविंद चौहान को एक प्रार्थना-पत्र दिया। 
     बताया कि उनका गांव कस्बे के तीतरवाड़ा मार्ग पर स्थित है। गांव के उक्त मार्ग पर विद्यालय, धार्मिक स्थल एवं विद्युत उपकेंद्र स्थित है। सम्बंधित विभाग द्वारा उक्त मार्ग का हाल ही में नवीनीकरण कराया गया है, लेकिन मार्ग पर गांव के बाहर कोई स्पीड ब्रेकर नही बनाया गया। मार्ग पर वाहनों का भारी आवागमन रहता है, जिससे स्कूली बच्चों एवं श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसे की प्रबल आशंका बनी रहती है। पत्र में जनहित के मद्देनजर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की मांग की गई है। 
      वहीं, भाजपा नेत्री रंजीता सैनी एडवोकेट व ग्रामीण प्रवीण कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक अन्य प्रार्थना-पत्र भी दिया है। बताया कि शासन की महत्वकांक्षी हर घर जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति हेतु गांव झाड़खेड़ी में घरों में कनेक्शन दिए गए है, परन्तु दो ग्रामीण कनेक्शन से वंचित रह गए है, जबकि कनेक्शन दिए जाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। पत्र में दोनों ग्रामीणों को कनेक्शन दिए जाने की मांग की गई है।
***********+++++++++***********+++++++++
Comments