कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना मे चल रहे रोवर्स रेंजर्स शिविर के तीसरे दिन का शुभारम्भ प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र पाल के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया।
रोवर्स प्रभारी डॉक्टर मुकेश एवं रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर नीतू त्यागी के नेतृत्व एवं जिला संगठन आयुक्त श्रीमती गीता रानी के प्रशिक्षण मे चल रहे इस शिविर मे आज छात्र छात्राओं ने जंगल मे टेंट साज-सज्जा प्रतियोगिता मे भाग लिया। सभी राज्यों की टोली ने अपने प्रदेश की झलक को प्रदर्शित करते हुए सुंदर सुंदर टेंटो का निर्माण किया।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब,हरियाणा,जम्मू कश्मीर, असम, महाराष्ट्र सभी टोली ने अपने राज्यों की वेशभूषा, एवं संस्कृति को टेंट के माध्यम से झलकाते हुए सभी आगंतुको एवं प्राध्यापको का मन मोह लिया। सुंदर सजावट एवं प्रस्तुति से सारा माहौल रंगमय हो गया। टेट निरीक्षण के पश्चात प्राध्यापको ने फ़ूड प्लाजा का निरीक्षण किया । उसमे भी रोवर्स रेंजर्स ने अपने अपने प्रदेश के खानपान को परोसते हुए सभी का स्वागत किया।
निर्णायक मंडल मे राजनीति विज्ञान विभाग कि प्राधापिका डॉक्टर डॉली, अर्थशास्त्र विभाग से डॉक्टर आचल यादव एवं ग्रह विज्ञान विभाग से डॉक्टर लतिका यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर र्निरिक्षण के समय पर डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर रमेश यादव, डॉक्टर हंसराज, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर राम कुमार व डॉक्टर विपुल सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
धन्यवाद ज्ञापन के समय डॉक्टर मुकेश एवं डॉक्टर नीतू त्यागी ने सभी प्राधापको के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। शिविर मे मीडिया प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार , मसीचरण, पप्पन, टिंकू व गौरव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
=============================