👉 उच्च अधिकारियों का मुंहबद करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश-हरियाणा राज्य सीमा पर चेकिंग के दौरान शराब के साथ चार हरियाणवी तस्करो को किया गिरफ्तार
कैराना (शामली)। आबकारी विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से अवैध शराब बरामद करते हुए चालक सहित चार हरियाणवी तस्करो को गिरफ्तार किया है।
जनपद शामली में तैनात आबकारी निरीक्षक रवि विद्यार्थी टीम के साथ यमुना ब्रिज पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हरियाणा की ओर आ रहे एक गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें से 18 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। मौके से पंकज पुत्र जोगिंदर व धर्म पुत्र दलवीर निवासीगण ग्राम बुडश्याम थाना समालखा जिला पानीपत, पिंक्कू पुत्र रणवीर निवासी ग्राम सिवा थाना समालखा जिला पानीपत व कर्मजीत पुत्र हरिराम निवासी ग्राम रिडवाडी थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा बताया। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बता दें कि आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाह पूर्ण नीति के चलते हरियाणा राज्य से प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी का गोरख धंधा फल फूल रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहते हुए भी कुंभकर्णी नींद में है। विभागीय उच्च अधिकारियों का मुंह बंद करने के उद्देश्य से एक-दो शराब तस्करी के मामले दर्ज कर देती है। जबकि उत्तर प्रदेश-हरियाणा राज्य सीमा पर किसी तरह का कोई चैकिंग अभियान जारी नहीं रखती है। इससे साफ प्रतीत होता है कि आबकारी विभाग के संरक्षण में हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी शराब तस्करों द्वारा की जा रही है। इस शराब तस्करी से प्रदेश सरकार को प्रतिदिन भारी राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है।
अब देखना यह है कि कुंभकर्णी नींद मे सोया आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है? यह आने वाला समय ही बताएगा जो समय के गर्भ में छिपा है?
———————————_______________________