कैराना (शामली)। पुलिस ने मौहल्ला छडियान में महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट, गाली गलौज करने व जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने के मामले में वांछित दो अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।
ज्ञात हो कि गत 5 अप्रैल को वादिया श्रीमती सन्तोष पत्नी जयप्रकाश निवासी मौहल्ला दरबारखुर्द कैराना के साथ मौहल्ला छडियान में साफ सफाई का कार्य करने के दौरान प्रवेज, मौ0 हसन, नईम, खतीजा व इरफाना द्वारा मारपीट, गाली-गलौज व जाति सूचक शब्द बोलने के सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला छडियान में महिला कर्मी के साथ मारपीट, गाली गलौज करने व जाति सूचक शब्द बोलने के मामले में दो अभियुक्ता खतीजा उर्फ लल्ली पत्नी नईम व इरफाना पत्नी प्रवेज निवासीगण मौहल्ला छडियान कैराना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों वांछित अभियुक्ता का चालान संबंधित धाराओं में कर उन्हें जेल रवाना कर दिया है।
++++++++-============***************