कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना में संविदा सफाईकर्मी के निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना में संविदा सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत धीरज निवासी मोहल्ला आलदरम्यान कैराना के आकस्मिक निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा समीर कुमार कश्यप अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता एवं तासीम अली लिपिक जलकल विभाग के संचालन मे शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस दौरान हिमांशु नारायण जलकल अभियंता, राहुल कुमार अवर अभियंता निर्माण, राकेश कुमार लेखाकार, जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, रविंद्र कुमार लिपिक सफाई विभाग, विपुल पंवार अधिष्ठान लिपिक, इरशाद अहमद लिपिक निर्माण विभाग, जहांगीर सिद्दीकी कार्यवाहक लिपिक जन्म-मृत्यु, व मोहम्मद असलम कार्यवाहक लिपिक प्रकाश विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन सहित आदि मौजूद रहे।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, तोसीफ चौधरी, फिरोज खान, राशिद बागबां, मौलवी फुरकान, राशिद अली उर्फ गुड्डू, हारून कुरेशी, उम्मैद राणा व सभासद पति सागर गर्ग आदि ने संविदा सफाईकर्मी धीरज के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
------------------------------------------------------------------