इम्दादुल्लाह नदवी बने भाकियू के जिला उपाध्यक्ष


कैराना (शामली)। भारतीय किसान यूनियन की ओर से गांव दभेड़ीखुर्द निवासी इम्दादुल्लाह नदवी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
   बताया जाता है कि इम्दादुल्लाह नदवी निरंतर किसान एवं मजदूरों के हितों में बुलंद आवाज उठाते रहे हैं। भाकियू के जिलाध्यक्ष शांता प्रधान की ओर से पदाधिकारियों की सूची में गांव दभेड़ीखुर्द निवासी इम्दादुल्लाह नदवी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। वह क्षेत्र के किसानों, गरीब एवं मजदूरों की आवाज को उठाते रहे हैं। उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है और लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
     वहीं, नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि वह पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा किसानों एवं मजदूरों के हितों में सदैव आवाज उठाते रहेंगे।
=================================
Comments