आकाशीय बिजली गिरने से ट्रैक्टर में लगी आग


कैराना (शामली)। गांव नंगलाराई निवासी इलियास के ट्रैक्टर पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिस कारण ट्रैक्टर में आग लग गई और लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
     वहीं, कुछ भूसा और कमरे का लकड़ी का दरवाजा भी जल गया। आग पर बामुश्किल काबू पाया गया। इसके अलावा मजरा खेड़ा के निकट खेत पर नौकरी करने वाला आसिफ उर्फ लल्ला आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के बीच चार्जिंग पर लगे मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी आकाशीय बिजली इनवर्टर पर गिरी और उसे तेज झटका लगने से दूर जाकर गिरा, जिस कारण उसे हाथ में चोट आई। गनीमत रही कि जान बच गई।
      दूसरी ओर, पास के गांव मोहम्मदपुर राई में भी ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से फुंक गया, जिस कारण रातभर आपूर्ति बाधित रही।
##############################
Comments