मुजफ्फरनगर। टैक्स बार ऐसोसियेशन (रजि०), मुजफ्फरनगर के द्वारा संघ के समस्त अधिवक्ता सदस्यो की निःशुल्क रक्त जॉच कराने के लिये शिविर का आयोजन अंसारी रोड पर किया गया।
रविवार को आयोजित जांच शिविर में संघ के समस्त अधिवक्ता सदस्यो द्वारा उत्साह पूर्वक अपने रक्त की जांच करायी गयी। रक्त की जांच डा० लाल पैथलैब द्वारा की गयी। रक्त जांच शिविर में मुख्य रूप से अध्यक्ष साधुराम शर्मा, महासचिव अमित गर्ग, प्रोग्राम चेयरमैन मोहित कुमार संगल, ओ०पी० सैनी, एम० आर० सैनी का विशेष सहयोग रहा। शिविर में अमीर आजम खान, शशांक त्यागी, प्रदीप सैनी, रविकान्त, मनीष कुमार, अनिल कुमार, नीरज कुमार, रवि सैनी, अमित मित्तल, नीरज पालीवाल, शुभम त्यागी, रिजवान अहमद, मुकेश बंसल, नरेश कुमार, प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा, सागर कुमार, मौ० आदिल, हरबीर सिंह, प्रियाशु कुमार, रविश कुमार सिंघल, अरूण कुमार अग्रवाल, समीर कुमार अग्रवाल, मौ० फहाद, आसिफ अली, मोहित गुप्ता, मौ० मुकीम, रोहित कुमार शर्मा, राम कुमार भारद्वाज व शिशुकान्त एडवोकेट सहित आदि भारी सख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
...................================..................