स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए स्वच्छता जरूरी : रीता चौहान

कैराना (शामली)। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर बच्चों को हाथो की स्वच्छता के विषय मे विस्तार से समझाया गया। 
         सोमवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों व रसोई माता को समझाया की हमारी बिमारी का मुख्य कारण हाथो की स्वच्छता है। हाथो मे लगे कीटाणु मुंह के द्वारा शरीर मे जाते ही हम बीमार हो जाते हैं। इसलिए शौच जाने और खाना खाने से पहले हाथ अवश्य धोने चाहिए। वैसे तो पूरे शरीर की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए जिसमे बॉल छोटे रखने चाहिए और समय समय पर नाखून काटते रहना चाहिए।            उन्होंने आगे समझाया कि प्रतिदिन दांत साफ करने करने चाहिए। खाना खाने के बाद अच्छी तरह कुल्ला करना चाहिए। घर और आस पास के परिवेश भी साफ़ स्वच्छ रहना चाहिए। इससे हम बिमारी से भी बचेंगें और मन भी प्रसन्न रहेगा। इसलिए स्वस्थ और सदा प्रसन्न रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। कहते भी हैं जहां साफ़ सफाई रहती है वहां लक्ष्मी निवास करती है।
==============++++++++++============
Comments