कैराना (शामली)। डीआईजी अभिषेक सिंह ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजनालय, मालखाना, महिला हेल्प डेक्स, बैरक, कंप्यूटर कक्ष आदि का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
रविवार को डीआईजी अभिषेक सिंह कैराना कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने भोजनालय व बैरक का निरीक्षण किया गया। बैरक में पर खराब हुए फोल्डिंग बदलवाने को कहा गया। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क में रजिस्टर चैक करते हुए महिला पीडितों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिला कांस्टेबल से पूछा कि पीडिता की समस्या का समाधान हुआ अथवा नहीं। इस पर महिला कांस्टेबल जवाब नहीं दे पाई। डीआईजी ने कहा कि समाधान होने के बाद पीडिता से फोन करके समाधान को फीड बैक क्यों नहीं लिया गया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के समस्त स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रत्येक पीड़ित महिला की समस्या का समाधान कराने के बाद उससे फोन करके जरूर पूछा जाए कि अब कोई समस्या तो नहीं है। अगर इसमें लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद उन्होंने मालखाने का निरीक्षण करने के दौरान एक कांस्टेबल से पंप गन लोड करके दिखाने को कहा। कांस्टेबल सही तरीके से जानकारी नहीं दे पाया, जिसके बाद डीआईजी ने कहा कि पुलिस का सबसे अच्छा हथियार पंप गन है, इसे चलाने के लिए सभी को ट्रेनिंग दी जाए। इसके बाद डीआईजी ने कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टरों, टॉप टेन अपराधियों के बारे में जानकारी ली तथा लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने व अपराधियों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी शामली रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
====================================