शामली में भारी बारिश के चलते 3 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद


शामली। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने बुधवार को भी सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। 
      उक्त आशय की जानकारी देते हए जिला विद्यालय निरीक्षक शामली ने बताया कि उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि जनपद के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, संस्कृत विद्यालय, सीबीएसई व आईसीएसई विद्यालयों में दिनांक 3 सितंबर 2025 दिन बुधवार का अवकाश रहेगा। 
    उन्होंने आगे बताया कि जिलाधिकारी ने यह कदम छात्रों की सुरक्षा और आवागमन में हो रही दिक़्क़तों को ध्यान में रखते हुए उठाया है। प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे आदेश का पालन सुनिश्चित करें। इसका असर जिले के सरकारी और निजी सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
==================================
Comments