डग्गामार ने छीन ली दीपावली की खुशियां, बुझा घर का इकलौता चिराग

शामली: हरियाणा में हुए सड़क हादसे में कैराना निवासी डग्गामार के परिचालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



कैरााना के मोहल्ला पीपलोतला पुराना डाक खाना निवासी रवि कुमार पुत्र राजेंद्र डग्गामार क्रूजर गाड़ी पर परिचालक था। रविवार देर रात वह गाड़ी के साथ हरियाणा के पानीपत से कैराना लौट रहा था। पानीपत से कुछ ही दूरी पर चलने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से भिडंत हो गई, जिसमें परिचालक रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक द्वारा घायल को उपचार हेतु कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, डग्गामार चालक गाड़ी को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। डाक्टरों ने कैराना पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद हरियाणा पुलिस भी पहुंच गई। हरियाणा पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु साथ ले गई। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए हरियाणा रवाना हो गए हैं।



शायद बच जाती जान
हरियाणा में हादसे के बाद क्रूजर गाड़ी चालक बेहद घबरा गया था। वह परिचालक को करीब 12 किमी. का सफर कर कैराना अस्पताल लाया। यदि उसे पानीपत के ही किसी अस्पताल में ले जाया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।


मातम में बदली त्योहार की खुशियां
बताया जा रहा है कि मृतक रवि कुमार अपने परिवार में इकलौता था। उसकी हादसे में आकस्मिक मौत के बाद परिवार में छायी दीपावली त्योहार की खुशियां की मातम में बदल गई है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।


चुनाव ड्यूटी में लगी थी गाड़ी
हादसे का शिकार हुई डग्गामार गाड़ी हरियाणा चुनाव ड्यूटी में बुक की गई थी। गाड़ी पर सेक्टर आफिसर का पोस्टर भी लगा हुआ है।



डग्गामार बन रहे हादसे का सबब
कैराना-पानीपत रूट पर दौड़ने वाली डग्गामार गाड़ी हादसे का सबब बन रही है। पिछले दिनों रोहतक के निकट हुए क्रूजर डग्गामार के हादसे में कैराना के करीब छह युवकों की मौत हो गई थी। तमाम हादसात सामने के बाद भी यहां डग्गामार सरपट दौड़ रहे हैं। यहां आसानी के साथ कोतवाली और यमुना ब्रिज पुलिस चौकी के सामने डग्गामर वाहन गुजर जाते हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।


Comments