कैराना में जहर बना रही भट्ठी पर छापा, दो क्विंटल मावा बरामद


शामली: दीपावली पर्व के मद्देनजर मिलावटखोरी का खेल फल—फूल रहा है। एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ एक मकान पर छापेमारी की। यहां जहर तैयार कर रही मावे की भट्ठी संचालित होती पाई गई। मौके से दो क्विंटल मावा व एक क्विंटल दूध पाउडर बरामद किया गया है।



शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी डा. अमित पाल शर्मा को कैराना क्षेत्र के गांव भूरा में एक मकान के अंदर मिलावटी मावे की भट्ठी संचालित होने की सूचना मिली, जिस पर एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ में असगर के मकान पर छापेमारी की। जहां भट्ठी पर तैयार किया गया दो क्विंटल मिलावटी मावा व करीब एक क्विंटल दूध पाउडर बरामद हुआ। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे को जब्त करने के साथ ही सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए हैं। उधर, एसडीएम की छापेमारी से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार तोमर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार आदि रहे।