किसान की बेटी ने कर दिया कमाल, खेलकूद में झटका सिल्वर मेडल

शामली: किसान की बेटी ने दो दिवसीय खेलकूद प्रतिायेगिता में प्रतिभाग कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। बेटी की कामयाबी पर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।



कैराना क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी किसान प्रताप चौहान की बेटी गुरजीत चौहान शेखूपुरा में स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में कक्षा दस में पढ़ाई करती है। स्कूल में जिला खेलकूद प्रतियोगिता संघ शामली की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें गुरजीत चौहान ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में गुरजीत चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसके साथ ही बेटी ने कंडेला का भी नाम रोशन किया है, जिससे ग्रामीणों में भी हर्ष देखने को मिल रहा है। बताते हैं कि गुरजीत चौहान खेलकूद में खासी रूचि रखती है। पूर्व में भी वह कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना लोहा मनवा चुकी है। सितंबर 2018 में थानाभवनके अर्पण पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसी प्रकार दिसंबर 2018 में सरस्वती पब्लिक स्कूल शेखूपुरा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इसी प्रतियोगिता में लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर व 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। गुरजीत चौहान अपने दादा रिटायर फौजी देवी सिंह से प्रेरणा लेती है। इसीलिए वह अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।


Comments