प्राथमिकता के आधार पर हो व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण: डीएम

शामली: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा व्यापार बंधु की समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा करते संबंधित अधिकारियो को यह निर्देश दिए कि व्यापार बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर हो जिससे उन्हें कोई दिक्कत ना हो। आयोजित बैठक में व्यापार बंधुओं द्वारा मुख्य रूप से सीवर लाइन में सफाई न होने के कारण आ रही दिक्कत एवं बैंक में आधार कार्ड बनने में आ रही परेशानी की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि रोज की भीड़भाड़ को देखते हुए अतिरिक्त मशीनें लगाई जाएगी और कैंप के माध्यम से आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया होगी। इसके अतिरिक्त व्यापार बंधुओं द्वारा रोडवेज की बसों से लगने वाले जाम की भारी समस्या को बताया जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन को निर्देश दिए कि समस्या का समाधान किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन रोडवेज बसों के कारण बहुत एक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं जो कि बहुत ही चिंताजनक है उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो अनियंत्रित गाड़ी चलाते हैंऔर साथ ही उनको  यह भी बताया जाए कि गाड़ी गति सीमा के अंदर ही चलाएं। ताकि कोई घटना ना घटे उनके द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि रोडवेज बसे चाय पीने वाली ऐसी दुकानों पर ना गाड़ी रोके जा पर अनावश्यक जाम लगता है। इस अवसर पर सत्यप्रकाश डिप्टी कमिश्नर, प्रकाश यादव डिप्टी कमिश्नर, श्रीकांत जैन महामंत्री प्रतिनिधिमंडल, राकेश गुप्ता उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल सहित आदि अधिकारी एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

Comments