शामली: कैराना में जीर्णोद्धार के उपरांत तैयार हुए पुलिस कार्यालयों व सहायता केंद्र का एसपी अजय कुमार ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहीद जांबाज़ अंकित तोमर के पिता को सम्मानित भी किया गया।
सोमवार को एसपी अजय कुमार पांडेय कोतवाली कैराना पहुंचे। जहां उन्होंने जीर्णोद्धार के उपरांत तैयार हुए कार्यालयों का उद्घाटन किया। वहीं, पुलिस स्मृति दिवस पर वर्ष 2018 में दुर्दांत अपराधी साबिर जंधेडी से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जांबाज कांस्टेबल अंकित तोमर को नमन किया गया। एसपी ने कहा कि हमेशा ऐसे जांबाज लोग मरते नहीं, बल्कि शहादत को प्राप्त होते है। उनकी शहादत को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता। उन्होंने शहीद के पिता जयपाल सिंह तोमर को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। एसपी ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी गई है। ऐसा कोई करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध धंधा करने करने वाले लोगों के बारे में जो व्यक्ति जानकारी देगा, उसे गोपनीय रखा जाएगा और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी ने कहा कि कोतवाली में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से पुलिस मधुर व्यवहार अपनाएं। सबको समान सम्मान मिलना चाहिए, चाहे वो किसी जाति व मजहब से हो तथा न्याय प्राथमिकता में होना चाहिए। बाद में उन्होंने मुख्य चौक बाज़ार में प्राचीन प्याऊ का जीर्णोद्धार कर बनवाए गए पुलिस सहायता केंद्र का भी रिबन काट कर उद्घाटन किया। कोतवाली में कार्यक्रम के दौरान एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा, सीओ प्रदीप सिंह, पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन, भाजपा नेता अनिल चौहान सहित पुलिस स्टाफ व गणमान्य मौजूद रहे।