कैराना में पकड़ी गई डोडापोस्त की खेप, तीन तस्कर गिरफ्तार

शामली: ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैराना पुलिस ने डोडापोस्त की खेप बरामद की है। आरोपी इस खेप को स्विफ्ट गाड़ी में तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।



जिले में एसपी अजय कुमार पांडेय के निर्देश पर पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। इसके तहत कैराना कोतवाली पुलिस की टीम गुरुवार अलसुबह क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर कार में डोडापोस्त की खेप ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस ने झिंझाना रोड पर स्थित सब्जीमंडी के पास उक्त कार को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान कार से 120 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम हारून निवासी आर्यपुरी देहात हालनिवासी बिलासपुर, नीटू निवासी जमालपुर झिंझाना व गुड्डू निवासी लखीपट्टी झिंझाना बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।