शामली में प्रदूषण पर डीएम ने की ये बड़ी कार्रवाई, मच गया हड़कंप

शामली: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद शामली जोकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, इसलिए जनपद शामली में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु ग्रेप (ग्रेडिड रेस्पोन्स एक्शन प्लान) के अन्तर्गत विभिन्न विभागों जैसे- नगर निकाय, विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, परिवहन विभाग, प्रदूषण विभाग द्वारा विभागों द्वारा प्रवर्तन का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कृषि अपशिष्ट जलाने वाले किसानों एवं प्रदूषण फैलाने वाले जनपद के उद्योंगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिसमें प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों, मैसर्स अपर दोआब शुगर मिल शामली द्वारा काला धुंआ निकालने के कारण 60,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। शामली स्टील्स द्वारा भी काला धुंआ निकालने के कारण 75,000 रू0 का जुर्माना लगाया गया है। जे0एस0 जैन एग्रो इण्डस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था संचालित न किये जाने के कारण 87,500 रू0 का जुर्माना लगाया गया है। उनके  द्वारा तहसील कैराना क्षेत्र में मामौर झील के पास स्थित कपडे की कतरन की वाशिंग इकाई को बन्द कराया गया है। इस इकाई के पानी की आपूर्ति में प्रयुक्त किये जा रहे पाईप लाइन को डिस्मेंटल करा दिया गया है, जिससे जल प्रदूषण न फैले। उनके द्वारा सड़क के किनारे खुले में रोडी-डस्ट कान्सट्रक्शन मैटीरियल रखने के कारण नगर पालिका परिषद शामली द्वारा 07 प्रतिष्ठानों पर 03,50,000 रू0 का जुर्माना आरोपित किया गया है। साथ ही उनके द्वारा जनपद के सभी नगर क्षेत्रो में पानी के टेंकरों द्वारा धूल की रोकथाम हेतु पानी का छिडकाव कराया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा प्रदूषणकारी वाहनों की चेंकिंग करायी जा रही है तथा ऐसे वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

   जिलाधिकारी ने गंभीर रुख    अपनाते हुए फसल अवशेष/कृषि अपशिष्ट के जलाये जाने के सम्बन्ध में श्री कालू पुत्र श्री इमामूदीन, निवासी-ग्राम मामौर पर रू0 2500, श्री विजयपाल पुत्र श्री जुम्मा, निवासी-अगडीपुर पर रू0 2500, श्री राजकुमार पुत्र श्री सुखबीर सिंह, निवासी-ग्राम मुण्डेट पर रू0 2500, श्री पूरण सिंह पुत्र श्री देवी सिंह, निवासी-ग्राम टोडा पर रू0 2500, जगदीश पुत्र श्री केहर सिह, निवासी-ग्राम टोडा पर रू0 2500, श्री अमित पुत्र श्री रकम सिह, निवासी-ग्राम दथैडा पर रू0 2500, श्री सुरेन्द्र पुत्र श्री पिरथी, निवासी-ग्राम दथैडा पर रू0 2500, श्री भूपेन्द्र पुत्र श्री रधुवीर, निवासी-ग्राम खानपुर पर रू0 2500, श्री रमेश पुत्र रतन, निवासी-ग्राम बल्लामाजरा पर रू0 2500, श्री सुमित कुमार, बालिन्द्र, सालिन्द्र पुत्रगण अमर सिह, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, श्री जगपाल पुत्र मंगत, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, श्री मांगेराम पुत्र बलजोर सिंह, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, राजबीर पुत्र दरयाव सिंह, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, सर्वश्री सुधीर कुमार, अरविन्द कुमार, श्रवण कुमार, अनुज कुमार पुत्रगण विजयपाल व श्रीमती राजबाला पत्नी विजयपाल, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, श्री महेन्द्र पाल पुत्र मामचन्द, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, श्री शरणजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, सर्वश्री बाबूराम, रणबीर पुत्रगण उमराव सिंह व संदीप कुमार पुत्र रतन सिंह, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, श्री मुन्दर सिंह पुत्र लोकप्रकाश, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, श्रीमती सुखविन्द कौर पत्नी बलदेव सिंह, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, सर्वश्री बाबूराम, रणबीर पुत्रगण उमराव सिंह व संदीप कुमार पुत्र रतन सिंह, निवासी-ग्राम खोडसमा पर रू0 2500, श्री अजायब सिंह, दर्शन सिंह पुत्रगण श्री मूला सिंह, निवासी-ग्राम कोन्थलपुर पर रू0 2500, श्री सुरेशपाल पुत्र श्री अजब सिंह, निवासी-ग्राम रंगाना पर रू0 2500, श्री सलब गुप्ता पुत्र श्री गौरी शंकर, निवासी-ग्राम झिंझाना पर रू0 2500, श्री महेशवीर, प्रवेश, होजरी पुत्रगण श्री बलबीर सिंह, निवासी-ग्राम झिंझाना पर रू0 2500, श्री सुधीर कुमार, अरविन्द कुमार, ब्रिजेश पुत्रगण श्री रधुबीर सिंह, निवासी-ग्राम झिंझाना पर रू0 2500, श्री संजीव कुमार पुत्र श्री ब्रहम सिंह, निवासी-ग्राम ऊन पर रू0 2500, श्री रिषिपाल, राधेश्याम, संदीप पुत्र श्री मॉमराज, निवासी-ग्राम हरडफतेहपुर पर रू0 2500, श्री आरिफ पुत्र श्री कासा, निवासी-ग्राम भूरा पर रू0 2500, श्री मुंशी पुत्र मम्मद, निवासी-ग्राम भूरा पर रू0 2500, श्री इलयास पुत्र श्री दुल्ला, निवासी-ग्राम गोगवान पर रू0 2500, श्री अजीम पुत्र श्री मसीउल्ला खां व साहिल पत्नी श्री मसीउल्ला खां, निवासी-ग्राम बल्लामजरा पर रू0 2500, श्री सतीशचन्द पुत्र श्री धर्मवीर, निवासी वेदखेडी पर रू0 2500, श्री इन्द्रपाल पुत्र श्री धर्मवीर, निवासी-ग्राम वेदखेडी पर रू0 2500, श्री रामस्वरूप पुत्र श्री राजाराम, निवासी-मौहल्ला अफगानान, कैराना पर रू0 2500, श्री नरेन्द्र पुत्र सुनैहरा, निवासी-मौहल्ला रेलपार, शामली पर रू0 2500 का जुर्माना लगाया गया।  

जिलाधिकारी, ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद में यदि कहीं भी कोई ऐसा उद्योग, प्रतिष्ठान, दुकान आदि जो वायु प्रदूषण फैला रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी के मो0नं0 9454416996 पर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), शामली के मो0नं0 9454418995 पर एवं प्रदूषण विभाग के अधिकारीगण के मो0नं0 9557078283, 7839891656 पर देने का कष्ट करें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ यदि कोई किसान कृषि अपशिष्ट, पुराली आदि जलाता है तो उसकी भी सूचना तत्काल उप कृषि निदेशक के मो0नं0 8004347211 व तहसील के उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को उपलब्ध करा दें ताकि ऐसे लोगों को जो प्रदूषण फैला रहे हो उन पर शिकंजा कसा जा सके