हज यात्रियों के आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिए अब कब तक कर सकेंगे आवेदन


शामली: जनपद शामली में इस वर्ष 2019 में अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक 252 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था। जबकि गत वर्ष 415 लोगों ने हज यात्रा की थी। हज तीर्थ यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर से बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दी गई है।


बता दें कि इस्लाम धर्म मेें हज तीर्थ यात्रा को सबसे पवित्र यात्रा माना गया है। इस्लाम धर्म में मर्द-औरत और बच्चो की तमन्ना होती है कि वह अपने जीवन में एक बार पवित्र हज तीर्थ यात्रा जरूर करें। हज कमेटी के नामित जिला हज ट्रेनर कैराना निवासी हाजी मौहम्मद हाशिम ने बताया कि इस साल अभी तक जिले के कुल 252 लोगों ने हज यात्रा के लिए आँनलाइन आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति द्वारा पासपोर्ट, ब्लड ग्रुप, फोटो, आधार कार्ड और पासबुक की कॉपी के साथ आनलाइन आवेदन किया जाता है। हज यात्रा के लिए हर जिले में निर्धारित कोटा होता है। अगर जिले में कोटे से अधिक आवेदन होते है तो लाटरी प्रक्रिया के तहत आवेदकों को रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा। उनका कहना है कि अभी जनपद शामली में हज यात्रियों के लिए निर्धारित कोटे की जानकारी नहीं मिली है। 
उन्होंने बताया कि हज तीर्थ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैराना कस्बे के प्राचीन एवं प्रसिद्ध पानीपत रोड स्थित मदरसा इशाअतुल इस्लाम में कैंप लगाकर प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कराया जाएगा। हाजी मौहम्मद हाशिम ने बताया कि गत वर्ष जनपद शामली से कुल 425 लोगों ने आँनलाइन आवेदन किया था। लेकिन 415 लोगों ने ही प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कराने के बाद हज यात्रा की थी। हाजी मौहम्मद हाशिम ने बताया कि शासन ने हज तीर्थ यात्रा के आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को पांच दिसंबर के बढ़ाकर 17 दिसंबर 2019 कर दिया है।