कैराना बार एसोसिएशन के चुनाव का बजा बिगुल, जानिए कब होगा मतदान

शामली: बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2020 की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव आयुक्त ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताया गया कि 17 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके बाद 21 दिसंबर को बार भवन में मतदान होगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
   सोमवार को बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव आयुक्त चेयरमैन ईशपाल सिंह, सदस्य सुरेंद्र कुमार मित्तल, दिनेश चंद शर्मा, रियासत अली व सत्यवीर शर्मा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2020 की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 21 दिसंबर को बार भवन में चुनाव आयुक्त की देखरेख में अध्यक्ष व महासचिव पद सहित कुल नौ पदों पर चुनाव संपन्न होगा। इससे पूर्व 17 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची के अनुसार मतदान के लिए परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। मतदान के दौरान यदि कोई मतदाता अपना मत दूसरे मतदाता को दिखाएगा, तो मतदान करने वाला और देखने वाला दोनों मतदाताओं के मत पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। कोई भी मतदाता मतदान के दौरान अपना मोबाइल अंदर नहीं ले जाएगा। कचहरी प्रांगण के अलावा घरों पर जाकर प्रचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार का प्रलोभन व मांस मदीरापान कचहरी प्रांगण में व प्रांगण के बाहर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। यदि प्रत्याशी या उसका समर्थक इसका उल्लंघन करता है, तो उसका मताधिकार एवं नामांकन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। किसी भी ग्रुप से प्रत्याशी एक ही जलपान का प्रबंध कर सकेगा। जलपान के आयोजन से पहले चुनाव आयुक्तगण की अनुमति अनिवार्य होगी।

इन पदों पर होगा चुनाव
अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव प्रशासनिक, सहसचिव पुस्तकालय, कोषाध्यक्ष, सदस्य वरिष्ठ, सदस्य कनिष्ठ।

यह है चुनाव कार्यक्रम
17 दिसंबर: बार भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त व प्रस्तुत करना।
18 दिसंबर: बार भवन में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त व प्रस्तुत करना। एक बजे से दो बजे तक प्रस्तुत नामांकन पत्रों की जांच। दो बजे से तीन बजे तक प्रस्तुत नामांकन पत्रों के विरूद्ध​ लिखित आपत्ति प्रस्तुत करना व निस्तारण। शाम तीन बजे से चार बजे तक नामांकन पत्र वापसी।
21 दिसंबर: बार भवन में सुबह नौ बजे से दो बजे तक मतदान और मतदान के बाद मतगणना व परिणाम घोषित।

दो मतदाताओं पर आपत्ति, 246 करेंगे मतदान
बार एसोसिएशन के चुनाव आयुक्तगण की ओर से 249 अधिवक्ता मतदाताओं की सूची जारी कर आपत्ति मांगी गई थी। चुनाव आयुक्तगण के अनुसार, इनमें दो पर आपत्ति दर्ज कराई गई है, जिनको मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है। जबकि मतदाता सूची में एक का नाम दो जगह हो गया था। इसे एक ही किया गया है। इसके बाद अब 246 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे।