कैराना: ठंड से ठिठुर रही जिंदगी, अलाव की व्यवस्था नहीं


शामली: कड़ाके की ठंड के बीच कैराना नगरपालिका परिषद प्रशासन की लापरवाही किसी से छिपी नहीं रह गई है। ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है, जिंदगी ठिठुर रही है, बावजूद इसके नगर पालिका परिषद की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है। सुबह-शाम हाथ तापने और ठंड से राहत के लिए लोगों को इधर-उधर भटकते हुए देखा जा रहा है। लोगों में नगर पालिका परिषद के खिलाफ आक्रोश भी पनप रहा है।
   सरकार ने ठंड से राहत देने के लिए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दे रखे हैं लेकिन, यहां इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद की धींगामुश्ती के चलते कड़ाके की ठंड में लोगों को ठिठुरना पड़ रहा है। आए साल नगर पालिका की ओर से जो वार्ड-दर-वार्ड अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी, वो इस बार कहीं नजर नहीं आ रही है। वार्डों में अलाव के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। ठंड से हाल बेहाल हो रहा है। लोग इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन नगर पालिका परिषद प्रशासन ​कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। इससे नगरवासियों में भारी रोष पनप रहा है।


सभासद ने उठाई अलाव की मांग


नगर पालिका परिषद कैराना के सभासद एवं प्रमुख समाजसेवी शगुन मित्तल एडवोकेट ने वार्ड-दर-वार्ड अलाव की व्यवस्था कराए जाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि नगर पालिका की ओर से हर साल प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार कुछ ही स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। उन्होंने ठंड के सितम को देखते हुए हर वार्ड और विभिन्न चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग की है।


क्या कहते हैैं ईओ


नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह पुंडीर का कहना है कि नगर में सात-आठ प्रमुख स्थानों जिनमें शामली बस स्टैंड, चौक बाजार सहित चौराहो आदि जहां पर लोगो का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां अलाव की व्यवस्था की गई है। जहां पर पिछले 2 सप्ताह से अलाव जलाए जा रहे हैं।