शामली। जनपद स्तर पर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनत में जनपद के परिषदीय विद्यालयों मे कार्यरत् रसोईयों को पुरस्कृत कर उनका प्रोत्साहन तथा उत्साहवर्धन हेतु रसोईया पाक कला प्रतियोगिता 2019-20 आयोजित करायी गयी, जिसमें जनपद के समस्त विकास क्षेत्र/नगर क्षेत्र से 30 रसोइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त रसोईयो से ताहरी, रोटी सब्जी, खीर इत्यादि बनवायी गयी।
मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा रसोईयों द्वारा प्रतियोगिता में बनाये गये भोजन का टेस्ट भी किया। इसके उपरान्त प्रतियोगिता हेतु गठित निर्णायक समिति द्वारा प्रतियोगिता परिणाम के आधार पर 30 रसोईयों में से 03 रसोईयों (क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रसोईयों) का चयन किया गया है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती कविता, प्राथमिक विद्यालय-थानाभवन-1, द्वितीय स्थान पर श्रीमती जरीना, प्राथमिक विद्यालय पीरखेडा-ऊन तथा तृतीय स्थान पर श्रीमती कमलेश, उ0प्रा0वि0 किशोरपुर कैराना, विजेता रही है। इनको पुरस्कार में प्रथम को धनराशि रूपये 3500.00 द्वितीय को रूपये 2500.00 तथा तृतीय को रूपये 1500.00 चैक के माध्यम से प्रदान किये गये है तथा अवशेष बची 27 रसोईयों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सांत्वना पुरस्कार रूपये 250.00 तथा प्रतियोगिता स्थल तक आने हेतु रूपये 250.00 की धनराशि (इस प्रकार कुल धनराशि रूपये 500.00 प्रति रसोईया प्रदान की गयी है।
इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने समस्त रसोईयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में जिला विद्यालय निरीक्षक शामली, श्री सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली श्रीमती गीता वर्मा, राजकीय हाईस्कूल बन्तीखेडा की प्रधानाचार्या डा0 सीमा वर्मा, स्वास्थ्य विभाग से महिला अधिकारी डा0 शाइस्ता, ,खाद्य सुरक्षा विभाग से अधिकारी, श्री नरेश कुमार, जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन योजना, श्री जितेन्द्र कुमार तथा विभिन्न स्कूलों से 10 बालक एवं 10 बालिकाएं भी सम्मिलित रहें।
प्रतियोगिता जिला समन्वयक श्री सुभाष चन्द्र, राजकुमार, शोभित मलिक, रोहिताश कुमार, अखिलेश आनन्द, श्री खलील अहमद, श्री योगेश राठी, श्री विजय कुमार, श्री पवन कुमार स0अ0 श्री उपेन्द्र कुमार स0अ0 एवं प्र0अ0 उ0प्रा0वि0 बधैव, विभिन्न स्कूलों में आये अध्यापक अध्यापिकाएं तथा अन्य सदस्यों को विशेष सहयोग रहा।