भरी पंचायत में आरोपी की धुनाई, मांगी माफी


👉 अंसारी समाज पर की गई थी भद्दी टिप्पणी
👉 पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में किया गिरफ्तार

कैराना (शामली)। जनप्रतिनिधि और अंसारी समाज पर भद्दी टिप्पणी करने वाले आरोपी की भरी पंचायत में लोगों ने धुनाई कर दी। आरोपी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। इसकी वीडियो वायरल हो गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
   शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ था, जिसमें नगर पालिका परिषद कैराना में चल रहे धरने को लेकर दो व्यक्ति मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। एक व्यक्ति द्वारा जनप्रतिनिधि को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था, जबकि अंसारी समाज को भी धमकी देने और अपमानित करने की कोशिशें की जा रही थी। यही नहीं, भड़काने का भी प्रयास किया जा रहा था। आडियो वायरल होने के बाद अंसारी समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था तथा आरोपी के विरूद्ध कई तहरीर कोतवाली में दी गई थी।
      शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें भरी पंचायत में आरोपी की धुनाई होती नजर आ रही है, जबकि आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। यह वीडियो नगर के मोहल्ला अफगानान की बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम खुर्शीद निवासी मोहल्ला अफगानान कैराना है।
         उधर, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि आडियो वायरल के संबंध में एनसीआर दर्ज की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।
////////////////====================////////////
Comments