कैराना (शामली)। कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज मे कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरती भी हुई। वहीं, अधिकारियों आदि को सम्मानित भी किया गया।
रविवार देर शाम नगर के मुख्य मार्ग शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में विधि-विधान के साथ कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आरती का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ शिविर संचालकों तथा शिवभक्त कांवड़ियों ने भाग लिया। वहीं, कांवड़ सेवा शिविर संचालकों की ओर से अधिकारियों आदि को पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अधिकारियों ने कांवड़ सेवा शिविर में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर एडीएम शामली परमानंद झा, सीओ श्याम सिंह, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, पालिका अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सहित राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा श्रद्धालुगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन समाजसेवी एवं सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने किया।
--------------------===============------------------