प्रधान कांधला देहात द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में धांधली की जांच मे दोषी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस हुआ जारी 
 

शामली ।  प्रधान ग्राम पंचायत कांधला देहात विकास खण्ड कांधला जनपद शामली के द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों में आयुक्त सहारनपुर के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों की जांच हेतु तीन सदस्य कमेटी गठित की गई थी, जिसमें जांच कमेटी ने प्रधान को प्रथम दृष्टाया से दोषी पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

       जिला पंचायत राज अधिकारी शामली  आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गठित कमेटी में जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एवं अवर अभियन्ता को जांच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण की जांच कराई गई। जिसमें जांच अधिकारी द्वारा जांच करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष आख्या प्रस्तुत की गई। जिसमें जांच अधिकारी की जांच आख्या के अनुसार निम्न बिन्दु जिसमें सी0सी0 रोड़ निर्माण कार्य, नाले का निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण कार्य, हेण्डपम्प रीबोर कार्य, स्ट्रीट लाईट आदि विकास कार्यों में घोर लापरवाही बरती जाने पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया है। कि 15 दिवस के अन्दर अपना स्पष्टीकरण जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो प्रधान  ग्राम पंचायत कांधला देहात के विरूद्ध उत्तर प्रदेश राज अधिनियम की धारा-95 1(जी) के अन्तर्गत 35,41,300-00 की धनराशि का दुरूपयोग/गबन करने का आरोप मानते हुए शासकीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।