राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

 

कैराना। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील सभागार कक्ष में नवनियुक्त एसडीएम ने तहसील कर्मचारियों व स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई। 

      शनिवार को 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील सभागार कक्ष में नवनियुक्त एसडीएम कैराना मणि अरोरा ने तहसील कर्मचारियों व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों को शपथ दिलाई।                 एसडीएम मणि अरोरा ने शपथ दिलायी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान तहसीलदार रणवीर सिंह, रीडर धर्मपाल सिंह, कोर्ट मोहर्रिर संदीप कुमार, लेखपाल व स्कूली छात्रों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक साथ शपथ ली।