सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन को न्यायालय ने भेजा जेल

 

कैराना। जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के प्रकरण में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन को जेल भेज दिया है। विधायक स्थायी जमानत के लिए तारीख पर कोर्ट के समक्ष पेश हुए थे। जहां विधायक की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। विधायक के जेल भेजे जाने के बाद उनके समर्थक मायूस नजर आ रहे हैं।

   शुक्रवार को कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन की फास्ट ट्रैक कोर्ट में रेगुलर जमानत के लिए तारीख लगी थी। गत 17 जनवरी को फास्ट ट्रैक कोर्ट से विधायक को अंतरिम जमानत मिल गई थी। मामले में विधायक के अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंतजार अहमद की ओर से रेगुलर जमानत के लिए अर्जी लगाई गई। कोर्ट में अर्जी पर सुनवाई के दौरान फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश सुबोध सिंह ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार मुजफ्फरनगर भेज दिया गया है। 

---