सपन दीप सिंघल ने उप्र जूडिशियल परीक्षा उत्तीर्ण कर कैराना का नाम किया रोशन


शामली: उत्तर प्रदेश हायर जूडिशियल परीक्षा-2018 उत्तीर्ण कर कैराना निवासी सपन दीप सिंघल ने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने नौवीं रैंक हासिल की है। उनकी सफलता पर कस्बे में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
   कैराना के मौहल्ला पट्टोवाला निवासी सपन दीप सिंघल पुत्र स्व. प्रदीप सिंघल ने हायर जूडिशियल परीक्षा-2018 में सम्मिलित हुए थे। इसमें उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने सामान्य जाति में प्रदेश में नौवीं रैंक हासिल करके कस्बे व जिले का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि सपन दीप सिंघल नगरपालिका परिषद कैराना के पूर्व चेयरमैन स्व. लाला श्यामलाल सिंघल के पौत्र है। वह परिवार में दो भाई-बहन हैं। उन्होंने मौहल्ले के ही एक प्राईवेट स्कूल में प्रारंभिक पढ़ाई की। तथा कक्षा छह से इंटर तक की शिक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज से ग्रहण की। इसके बाद गाजियाबाद से ग्रेजुएट और एलएलबी की तथा जूडिशियल परीक्षा की तैयारी में जुट गए। 
     इधर, सपन दीप सिंघल के परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 
     बता दें कि इससे पूर्व में कैराना निवासी मौहम्मद आरिफ व अनुज कुमार मित्तल जूडिशियल परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। मौहम्मद आरिफ वर्तमान में सिविल जज जूनियर डिवीजन हाथरस तथा अनुज कुमार मित्तल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैदोल मध्यप्रदेश में कार्यरत हैं। वही, दूसरी ओर उक्त सामान्य जाति की सूची में 20 वीं रैंक पर अनूपम सिंह का नाम शामिल है, जो कैराना स्थित न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता के रूप में कार्यरत है।


Comments