बाल विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज का किया गया आयोजन

 





  

कैराना। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जूनियर हाईस्कूल मामौर में बाल विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान और सामाजिक विकास विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी में बच्चों ने चार्ट और मॉडल के द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति और विकास के बारे में जानकारी दी।बच्चों द्वारा दैनिक जीवन में विज्ञान विषय पर निबंध तथा विज्ञान, गणित,पर्यावरण विषय पर नाटक और भाषण प्रस्तुत किये।

     बुधवार को कार्यक्रम का उदघाटन तहसीलदार कैराना प्रवीन कुमार द्वारा किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा आज के दिवस और विज्ञान और वैज्ञानिक विषयो की महत्ता और सामाजिक जीवन मे उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मामौर के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये शैक्षिक प्रयास व विकास की जानकारी दी।एआरपी इकबाल अहमद,लेखपाल जमना प्रसाद व अंकित कुमार आदि ने प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर सभी अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गतिविधियों और स्कूल परिसर में बाल किसान छात्रों बनाये गये 'किचन गार्डन की प्रशंसा की।आज इस अवसर पर फरवरी माह में जन्मे छात्र-छात्राओं का सामूहिक जन्मोत्सव भी मनाया गया जिसमें तहसीलदार और साथ में सभी अतिथियों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं।

इस अवसर पर प्रस्तुत चार्ट, मॉडल,निबंध, भाषण, क्विज में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

    अध्यक्षता नेकीराम तथा संचालन इस कार्यक्रम के संयोजक सहायक अध्यापक मौ० यामीन द्वारा किया गया। क्विज का संचालन प्राथमिक विद्यालय मामौर के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार ने किया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का सहयोग रहा।इस अवसर पर पर सेवानिवृत्त मास्टर अलीनवाज,सालिम, इरशाद, शफीक, किरण,गुल्लुराम, इलयास, मेहरबान, आदिल,शराफत, आदि उपस्थित रहे।