जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों का निरीक्षण

शामली ।नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में तैनात लिपिकों से अभिलेखों के रख-रखाव के साथ साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। 
          बुधवार को नवागत जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट पहुंचते ही सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएलआरसी एवं ईआरके कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने समस्त पटलों कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने समस्त पटलों के कर्मचारियों से फाईलों के रख-रखाव एवं कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि साफ-सफाई की विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक डस्टबिन का प्रयोग करें ताकि गन्दगी न हों। उन्होंने रिकार्ड रूम, शस्त्र विभाग, चकबंदी, निर्माणाधीन निर्वाचन कार्यालय व एनआईसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कंट्रोल रूम के माध्यम से शिकायत प्राप्त होती हैं उन शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यालय में जनता की शिकायतों को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 
        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार शामली राजकुमार, डीआईओ एनआईसी अश्वनी कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहें।