मांगों को लेकर जनसेवा केंद्र संचालकों ने सौंपा ज्ञापन





कैराना। जनसेवा केंद्र संचालकों ने सात सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्य पति को ज्ञापन पत्र सौंपा।

       क्षेत्र के दर्जनों जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा जिला पंचायत सदस्य पति अकरम चौहान को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। उन्होंने बताया कि वह नियमानुसार जनसेवा केंद्रों पर कार्य करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन अब जनसेवा केंद्रों पर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों का पंजीकरण बंद कर दिया गया है। उनकी मांग है कि जनसेवा केंद्र प्रभारियों को अनिश्चित समय तक जनसेवा केंद्र आवंटित केंद्रों को यथावत चालू रखा जाए। समस्त जनसेवा केंद्रों पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों का पोर्टल पूर्व की भांति चालू किया जाए। जनसेवा केंद्र पर प्रत्येक आवेदन/पंजीकरण करने पर कमीशन के रूप में मात्र चार रूपये से बढाकर 30 रूपये किया जाए। मतदाता पहचान पत्र, पंजीकरण संशोधन व नए मतदाता पहचान पत्र प्रिंट करने की सुविधा दी जाए। जनसेवा केंद्रों पर नया आधार कार्ड बनाने का कार्य भी शामिल किया जाए। प्रत्येक जनसेवा केंद्र प्रभारियों को बैंक मित्र प्रभारी या मिनी बैंक शाखा प्रदान की जाए। प्रत्येक नगर, ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाए। इस दौरान मुस्तकीम मल्लाह, आरिफ कासमी, तसव्वर अली, मुरसलीन आदि मौजूद रहे।