पिकअप से मिलावटी सरसों का तेल बरामद, एक गिरफ्तार





- खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

कैराना। खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटी सरसों के तेल से लदी पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया है। मौके से एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

   शुक्रवार को एसडीएम कैराना मणि अरोड़ा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार व सुनील कुमार ने पुलिस टीम के साथ में क्षेत्र के ग्राम रामडा में छापेमारी की। यहां पिकअप गाड़ी में मिलावटी सरसों का तेल लादकर ले जाए जाने की सूचना मिली थी। टीम ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया तथा एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पिकअप से प्लास्टिक की 21 कैन बरामद हुई है, जिनमें 945 लीटर मिलावटी सरसों का तेल भरा हुआ है, जिसके सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जबकि ​हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम नाजिम निवासी रामडा बताया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।




 


Comments