अधिवक्ताओं ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम एक पांच सूत्रीय ज्ञापन-पत्र

कैराना। बार कौंसिल के आह्वान पर अधिवक्तओं ने पांच सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

   सोमवार को बार एसोसिएशन कैराना की एक बैठक बार भवन में अध्यक्ष इंतजार अहमद की अध्यक्षता व महासचिव संजय सिंह के संचालन में आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विचार किया। तत्पश्चात एसडीएम कैराना को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा गया।       

       ज्ञापन पत्र में उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में योजनाओं हेतु न्यासी समिति के दावों के भुगतान के लिए धन उपलब्ध कराने, पूर्व की सरकारों ने 40 करोड़ रूपये का भुगतान करने का निर्णय न्यासी समिति को किया था, जोकि वर्तमान हालात को देखते हुए 80 करोड़ किया जाना, बार कौंसिल आफ उप्र की ओर से जारी अधिवक्ता परिचय पत्र एवं सीओपी कार्ड ही प्रदेश में मान्य किए जाने, नए अधिवक्ताओं को लाइब्रेरी के लिए पांच हजार रूपये प्रतिवर्ष उपलब्ध कराने तथा अधिवक्ताओं की विधवाओं को पांच लाख रूपये सरकार से उपलब्ध कराने की मांग की है। 

      वहीं, मांगों के समर्थन में अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहे। इस दौरान सरवेज जंग, चौधरी नसीम अहमद, नीरज चौहान, सतेंद्र राणा, वसीम जंग, शगुन मित्तल, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, सत्यवीर, बाबूराम, गोविंद सिंह, आस मोहम्मद, चौधरी वसीम विनय शर्मा, नदीम अंसारी, अमित शर्मा व विकास पंवार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।