शामली। जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि घर से बाहर ना निकले किसी भी स्थान पर 5 या उससे अधिक व्यक्त एकत्रित ना हो साथ ही उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ इलाके में किसी भी हाल में जाने से बचें।
उन्होंने यह भी अपील की अपने-अपने घरों में ही रहें घर से बाहर न निकलें। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि ऐसी स्थिति में शादी समारोह या तो स्थगित किया जाए या फिर 10-10 से अधिक व्यक्ति शादी समारोह में एकत्रित ना हो।
उन्होंने कहा कि साबुन से बार-बार हाथों को धोए और अफवाहों से बचें। किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, खेल, संगोष्ठी, समूह पर्यटन, समूह भ्रमण, जुलूस, सम्मेलन न हों। साप्ताहिक बाजार में सब्जी की छोड़कर बाकी कोई पैंठ नहीं लगेगी। नुमाइश, प्रदर्शनी व मेलों का आयोजन भी नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर समस्त सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अर्द्धसरकारी उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाएं, राजकीय निगम, समस्त व्यापारी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां, वर्कशाप, गोदाम एवं सार्वजनिक परिवहन रोडवेज, सिटी परिवहन, प्राइवेट बसें, टैक्सी, ऑटो रिक्शा कोरोना वायरस के बचाव नियन्त्रण हेतु जनपद में स्थापित समस्त स्विमिंग पुल (तरणताल), जो मुख्यतः विद्यालयों/होटल्स/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी/अन्य स्थानों पर संचालित हैं, का किसी भी प्रकार से सार्वजनिक/निजी उपयोग एवं जनपद के सिनेमाघर/मल्टिप्लेक्स, क्लबों बैंकट हॉल तथा जिम/व्यायामशालाओं को आदि जनपद में पूर्णतया बंद रहेंगे।