शामली। जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया।
शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय में प्रसव कक्ष में जाकर प्रतिदिन होने वाली डिलीवरी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें मौके पर तीन डिलीवरी पाई गई।वहीं जिलाधिकारी ने जच्चा- बच्चा का भी हाल जाना।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं को दिए जाने वाले खाने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई आदि व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारी को दिए।इस अवसर पर एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा सहित आदि उपस्थित रहे।