होली पर हुड़दंग मचाया तो होगी कार्रवाई

 

- अति संवेदनशील गांव बुच्चाखेड़ी में पहुंचे डीएम व एसपी

- लोगों से की शांति की अपील

 

कैराना। होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट है। डीएम व एसपी ने अति संवेदनशील गांव बुच्चाखेड़ी में पहुंचकर लोगों से वार्ता की। उन्होंने शांति व्यवस्था बरकरार रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

   रविवार को डीएम शामली जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल क्षेत्र के ग्राम बुच्चाखेड़ी में स्थित मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने होलिका दहन स्थल के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि होली पर्व को आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाए। संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की कड़ी नजर हैं। यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर डीजे पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग भड़काऊ पोस्ट डालते हैं। इस पर भी साइबर सेल की कड़ी नजर हैं। कोई भी इस तरह से मैसेज फॉरवर्ड न करें और पुलिस को इसकी सूचना दें। एसपी ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान एसडीएम कैराना मणि अरोड़ा, सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

---

बोले ग्रामीण, हमें 2013 का है पछतावा

डीएम व एसपी मंदिर परिसर में लोगों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने कहा कि उन्हें 2013 का पछतावा है। दरअसल, 2013 में होलिका का समय से पूर्व दहन को लेकर सांप्रदायिक झगड़ा हो गया था। उस समय धार्मिक स्थल की दीवार भी गिरा दी गई थी। एसपी ने कहा कि उन्हें मौका मिला तो वह भी होली पर गांव में आएंगे। इस पर लोगों ने कहा कि वह गांव में आए तो आभार होगा।

Comments