इतिहास का नया प्रयोग जनता कर्फ्यू का कैरानावासियों ने किया भरपूर समर्थन





- बाजार रहे बंद, गली-मोहल्लों और गांवों में पसरा सन्नाटा, घरों में रहे लोग

 

कैराना। कोरोना वायरस के गंभीर संकट को लेकर पीएम के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का कैराना की जनता ने भरपूर समर्थन किया। बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। गली-मोहल्लों और गांवों में भी कर्फ्यू का असर देखने को मिला। कर्फ्यू के चलते लोगों ने घरों से बाहर निकलने से भी परहेज किया। वहीं, डीएम व एसपी ने भी क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को गंभीर संकट बताते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। कैराना की जनता ने भी कर्फ्यू का भरपूर समर्थन दिया। सुबह सात बजे के बाद मुख्य चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार, मीना बाजार, पुराना बाजार, इमाम गेट व ईदगाह रोड पर लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। इसके चलते  बाजार सुनसान पड़े रहे। पानीपत-खटीमा राजमार्ग और यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर भी सन्नाटा पसरा रहा। ट्रांसपोर्ट संबंधित इक्का-दुक्का वाहन ही मार्ग पर चलता नजर आया। सब्जी मंडी भी बंद रही। 

     उधर, डीएम शामली जसजीत कौर और एसपी विनीत जायसवाल ने भी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की। दूसरी ओर, क्षेत्र में कोतवाली पुलिस भी लगातार गश्त करती हुई नजर आई। पुलिस ने बेवजह भीड़ जुटाकर खड़े होने वाले लोगों को सख्त हिदायत भी दी।

  

..............

 

नगरपालिका ने कराई फॉगिंग, सतर्कता की अपील

 

 कोरोना वायरस बचाव के लिए नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से विशेष रूप से साफ-सफाई कराने के साथ ही फॉगिंग कराई गई। इस दौरान उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।

   रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते नगर पालिका की टीम सुबह से ही अलर्ट रही। नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन व अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका में कार्य चारों सुपरवाइजरो सुभाष चन्द, पीरजी अबसार अहमद, राजकुमार व दीपक कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मियों के सहयोग से नगर के गली-मोहल्लों व चौराहो पर साफ-सफाई करते हुए गंदगी को उठवाकर आबादी से बाहर डलवाया गया। वहीं, नगर पालिका के कर्मचारियों ने मोहल्ला आलकलां सहित विभिन्न मोहल्लों में फॉगिंग की। उन्होंने लोगों से वायरस से बचाव के लिए न घबराने तथा सावधानी बरतने की अपील की।।     

     उधर,जलकल लिपिक इनाम हसन के नेतृत्व में कर्मियों के द्वारा कैराना नगर के सार्वजनिक वाटर फ्रीज़रो (प्याऊ) टोंटीयो व टैंको की ब्लीचिंग से सफाई कराकर क्लोरीन युक्त स्वच्छ जलापूर्ति सुचारू की गई।

.............

 

आस्था और विश्वास के साथ बजाई ताली-थाली

 

 जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर आस्था और विश्वास के साथ में ताली, थाली तथा घंटी बजाई। उन्होंने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों का उत्सावद्र्धन किया।

   रविवार शाम पांच बजते ही महिलाएं और पुरूष घरों से बाहर निकल पड़े। कुछ लोग छतों पर और अपने प्रांगण में एकत्र हुए। मोहल्ला आलकलां, सरावज्ञान, बाल्मीकी बस्ती, गांव कंडेलाा आदि में कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों के उत्साहवद्र्धन को ताली, थाली और घंटी बजाई। इस दौरान लोगों मेंं खासा उत्साह भी देखने को मिला। लोगों ने देश के कोरोना मुक्ति के लिए कामना भी की।