कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करने हेतु जनपद में ग्राम स्तर पर  16 से 21 मार्च तक लगाए जाएंगे शिविर

 






किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाहीः डीएम



 

शामली।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित है। योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिंक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है। योजना के अन्तर्गत सार्वत्रिक आच्छादन सुनिश्चित करने एवं समस्त पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करते हुए योजना का लाभ प्रदान किये जाने हेतु प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास अनुभाग-3 ने अपने पत्र सं0 28/60-3-2020-6(सा0)/19 लखनऊ दिनांक 08 जनवरी,2020 द्वारा जनपद शामली का भौतिक लक्ष्य 4000 से बढाकर 13000 कर दिया गया है। 

      जिलाधिकारी के निर्देशानुसार  लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के उद्देश्य से निम्न चयनित ग्राम स्तर पर दिनांक 16.03.2020 से दिनाक 21.03.2020 तक शिविर आयोजित कर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना की पूर्ति हेतु निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी उनके सम्मुख ओर अंकित ग्राम मे लगायी जाती हैं।

          ब्लॉक थानाभवन के दखौडी जमालपुर 16 मार्च संबंधित ग्राम के प्राथमिक विद्यालय  मे खण्ड विकास अधिकारी, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण (संबंधित ब्लाक), संबंधित ग्राम के ग्राम सचिव, इन्द्रेश कुमार (प्रोबेशन विभाग), ग्राम हरड फतेहपुर 17 मार्च, ग्राम कैडी 18 मार्च तथा ब्लॉक ऊन के ग्राम केरटू 16 मार्च को संबंधित ग्राम के प्राथमिक विद्यालय 

मे खण्ड विकास अधिकारी, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण (संबंधित ब्लाक),

संबंधित ग्राम के ग्राम सचिव, साजिद (प्रोबेशन विभाग) तथा रजाकनगर 

17 मार्च, हथछौया 18 व पीरखेडा मे 19 मार्च  आयोजित होगा।

      ब्लॉक कैराना के गांव तीतरवाडा मे 20 मार्च को संबंधित ग्राम के प्राथमिक विद्यालय मे  खण्ड विकास अधिकारी, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण (संबंधित ब्लाक),संबंधित ग्राम के ग्राम सचिव व नीरज (प्रोबेषन विभाग) व 21 मार्च को ऊंचागांव मे तथा ब्लॉक शामली के गांव लांक मे 16 मार्च को संबंधित ग्राम के प्राथमिक विद्यालय मे खण्ड विकास अधिकारी, अजय सागर, सुपरवाईजर समाज कल्याण, संबंधित ग्राम के ग्राम सचिव, राजन एवं विवेक (प्रोबेशन विभाग) तथा लिलौन 17, व बहावडी 18 मार्च तथा ब्लॉक कॉधला के गांव लिसाढ मे 19 मार्च को संबंधित ग्राम के प्राथमिक विद्यालय मे खंड विकास अधिकारी, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण (संबंधित ब्लाक), संबंधित ग्राम के ग्राम सचिव व इन्द्रेष कुमार (प्रोबेषन विभाग) तथा गांव खन्दरावली मे  20 व  गांव जसाला मे 21 मार्च को  शिविर लगाए जाएंगे।

        उक्त निर्धारित  तिथियों में प्रातः 11.00बजे से दोपहर 3.00 बजे तक कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान कराते हुये समस्त नोडल अधिकारी उपरोक्त तिथियों में शिविर स्थल पर उपस्थित होकर अपनी देखरेख में योजना से संबंधित ऑफलाइन आवेदन कराना सुनिष्चित करेगे।

       जनपद के समस्त पांचो खण्ड विकास अधिकारी अपने ब्लाक के संबंधित गॉव मे कैम्प आयोजन की तिथि से एक दिन पूर्व कन्या सुमंगला योजना के कैम्प के संबंध में मुनादी कराकर व्यापक प्रसार-प्रचार कराना तथा कैम्प के संबंध में प्रतिदिन जिलाधिकारी शामली को अद्यतन स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करेगे।

        विदित रहे कि उपरोक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं होगी।