कोरोना वायरस को लेकर पालिका में दिया गया  प्रशिक्षण





कैराना। कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका परिषद कैराना मे बोर्ड सभासद, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

      बृहस्पतिवार को शासन-प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना से आई चिकित्सकों की 3 सदस्य टीम ने कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी। चिकित्सकों की 3 सदस्य टीम में डॉ शेखर गुप्ता, डॉ मीनाक्षी धीमान व डॉ रितु पंवार शामिल थी

         इस अवसर पर अवर अभियंता निर्माण सूरज कुमार शर्मा, कर निरीक्षक दीक्षा चौहान, कार्यालय अधीक्षक राकेश कुमार, सफाई लिपिक तासीम अली, जल कल लिपिक इनाम हसन, डाक लिपिक जैगम हुसैन, योजना लिपिक मोहम्मद असलम, नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार, सुपरवाइजर पीरजी अबसार अहमद, सुभाष चंद, राज कुमार व दीपक कुमार के साथ-साथ सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट व इसराइल कुरैशी सहित अन्य सभासद,पालिकाकर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




 


Comments