मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ  मंदिर पहुंचे, यहीं मनाएंगे होली





 गोरखपुर। सिद्धार्थनगर और कुशीनगर जिले का दौरा पूर्ण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपरान्ह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को होलिका दहन के अवसर पर पाण्डेयहाता एवं गुलरिहा में निकलने वाले होलिका दहन कार्यक्रम में पारम्परिक रूप से शामिल होने वाले योगी आदित्यनाथ इस बार शामिल नहीं होंगे। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय करोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जनहित में लिया है। 

       मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के दिन मंगलवार को भगवान नृसिंह की पारम्परिक शोभायात्रा में शामिल हो सकते हैं। पिछले तीन दशक से इस शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर शामिल होते रहे हैं। स्वयं योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद भी यात्रा में हर बार प्रतिकात्मक रूप से शामिल होते रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री इस परम्परा को बनाए रखने के लिए प्रतीकात्मक रूप से घंटाघर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को गोरखनाथ मंदिर के होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे।




 


Comments