नगर पालिका प्रशासन ने चलाया फॉगिंग अभियान

कैराना। मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से  प्रत्येक वार्ड के गली मोहल्लों में फॉगिंग अभियान चलाया गया है।

   गत दिनों बेमौसम बरसात के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिस कारण लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई थी। इसी को लेकर रविवार देर सायं नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के निर्देशन व अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों की ओर से मोहल्ला आलकलां सहित विभिन्न मोहल्लों में एंटी लार्वा दवाई की फॉगिंग कराई गई। यह अभियान नगर के प्रत्येक वार्ड के गली मोहल्लों में चलाया जाएगा।

Comments