कैराना। पीएसी बटालियन के लिए प्रशासन ने बैनामे की तमाम प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
कैराना क्षेत्र के ऊंचागांव में पीएसी बटालियन के लिए भूमि प्रस्तावित थी। जिसके लिए शासन की ओर से छठी वाहिनी मेरठ के सेनानायक कुंवर अनुपम सिंह को नामित किया गया था। कुल 65 किसानों की ओर से ये बैनामे किए गए हैं। उसके बाद कमांडेट ने किसानों से जानकारी भी हासिल की। जिसमे सभी किसानो ने अपनी सहमती जताई थी। वही बैनामो की प्रक्रिया पूर्ण होने पर शनिवार को पीएसी भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
मेरठ छठी वाहिनी के कमाडेट मनोज कुमार सोनाकर के निर्देश पर भूमि पर चलाये गये निर्माण कार्य की देखरेख करने के लिये पीएसी के पांच जवान तैनात किये गये। जिसमें एक हैडकॉस्टेबल व चार कॉस्टेबल शामिल है।
वही हैडकॉस्टेबल प्रमोद कुमार ने बताया कि ऊंचागांव में पीएसी भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्य का सम्पूर्ण होने तक भूमि पर पीएसी के पांच जवान तैनात किये गये है। जो हर समय निर्माण कार्य की देखरेख के लिये तैनात रहेगे।