- दूसरी बार आई तब्लिगी जमात के 11 जमातियो की रिपोर्ट निगेटिव
कैराना (शामली) । जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने बताया कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से शामली जनपद में आए जमातियों में से 14 जमातियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। इसके अलावा 3 लोग इन जमातियों के संपर्क में आने पर कोरोना संक्रमित हो गए थे और इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
उन्होंने बताया कि सभी इन 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल झिंझाना में रखकर उपचार किया जा रहा था। जिनके लगातार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 13 मरीजों की रिपोर्ट दूसरी बार भी निगेटिव आई है। जिसमे 11 तबलीगि जमाती हैं, जिनमें 8 त्रिपुरा, दो बांग्लादेश, एक असम का निवासी हैं। जबकि दो शामली शहर के मोहल्ला तैमूरशाह निवासी है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि इन सभी 13 लोगों के 28 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा जाएगा।