डीएम व एसपी ने क्वारैंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


 

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने  क्वारैंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया  जायजा। तथा कार्यरत कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सभी की हौसला अफजाई कर  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

     कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन व पुलिस ने मनोयोग से लगे हुए हैं । जनपद में बनाए गए क़्वारैंटाइन वार्ड , आइसोलेशन वार्ड का आज संयुक्त रूप से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। 

    जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम नवीन निर्माणाधीन जिला अस्पताल में बनाए गए क़्वरंटाइन वार्ड पहुंचे । यहां क्वारैंटाइन में रखे गए सभी व्यक्तियों के बारे में जानकारी की गई और इनके लिए तैनात स्टाफ के बारे में हाल-चाल लिया गया ।

        उन्होंने क्वारैंटाइन वार्ड के चारों तरफ दौरा कर के दरवाजे , खिड़कियां एवं चारदीवारी को चेक करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया । तथा वार्ड की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

      जिलाधिकारी द्वारा क्वारैंटाइन वार्ड में रह रहे व्यक्तियों के लिए खानपान की व्यवस्था के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई। 

      जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया । रसोईया ने जानकारी करने पर बताया कि सुबह नाश्ता, दोपहर में खाने में दाल, चावल, हरी सब्जी और चपाती और यही शाम को तैयार किया जा रहा है ।

       उन्होंने भोजन तैयार करने के स्थान के बारे में अधिकारियों द्वारा विशेष सफाई व मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के निर्देश दिए गये । रसोइयों को मास्क तथा ग्लव्स हमेशा उपयोग करने के लिए कहा ।।          उन्होंने क़वारैंटाइन वार्ड में सर्विलांस पर रखे गए व्यक्तियों की देखरेख एवं उपचार में लगे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बनाए गए आवासीय परिसर सिल्वर बेल्स स्कूल पहुंचे । जहां पर उनके द्वारा डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ से मिलकर उनके हालचाल की जानकारी प्राप्त की । यहां मौजूद रसोइयों को भोजन बनाने , समय-समय पर साफ सफाई रखे जाने तथा निरंतर साबुन का उपयोग कर हाथ धोते रहने एवं मास्क एवं ग्लव्स प्रयोग  करने के लिए कहा गया ।

        उन्होंने कोरोना फाइटिंग में लगे मेडिकल टीम की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया । इसके उपरांत दोनों अधिकारी झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में पहुंचे जहां जनपद के 11 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का इलाज़ चल रहा है । वहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ से मुलाकात कर उनकी सकुशलता जानी ।वहां मौजूद स्टाफ़ द्वारा बताया गया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है । 

      पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएचसी झिंझाना पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी सकुशलता जानी गयी तथा इसी प्रकार पूरे मनोयोग से ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।