मुजफ्फरनगर। जिला कारागार। मुजफ्फरनगर में गर्मी के सीजन में बंदियों की सुविधा को देखते हुये समाजसेवी नादिर राणा द्वारा 25 नग पंखे मुजफ्फरनगर जिला जेल अधीक्षक, ए0के0 सक्सेना को प्रदत्त किये गये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, ए0के0 सक्सेना ने कहा कि गर्मी का सीजन आ चुका है तथा जेल बैरकों में बंदियों की सुविधा हेतु पंखों की आवशयकता को देखते हुये गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए आज समाजसेवी नादिर राणा द्वारा 25 पंखे उपलब्ध कराये गये। जेल विभाग उनका धन्यवाद प्रकट करता है।
जेल अधीक्षक ने कहा कि सीजन के हिसाब से जेल में बंदियों को बहुत सी आवश्यकतायें एवं जरूरतें बनी रहती है। जिनको समाजसेवीगण के सहयोग से पूरा किया जाता है। यह एक बहुत ही पुनित कार्य है। जेल अधीक्षक ए के सक्सेना ने कहा कि आवश्यकता अनुसार समय समय पर समाजसेवी जेल को आवश्यक सामान देते रहते है।इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर, कमलेश सिह, के0 एन0 शुक्ला उप जेलर व सुरेन्द्र मोहन सिह उप जेलर , एम0ए0 तोमर व समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।