लाँक डाउन अवधि में प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक सुविधाओं को प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर पर किया गया है 11 कमेटियों का गठनः मुख्यमंत्री

मीडिया द्वारा किए जा रहे सकारात्मक सहयोग के लिए किया धन्यवाद

 

कैराना/शामली । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि लॉक डाउन अवधि में प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक सुविधाओं को प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर पर 11 कमेटियों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। 

       मंगलवार को उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जन सुनवाई के लिए मुख्यालय पर 50 लोगों को बैठाया गया है, जिनके द्वारा विभिन्न जनपदों से आ रही शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों से  कराया जा रहा है।

         मुख्यमंत्री ने मीडिया द्वारा किए जा रहे सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से  निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है।क्योंकि घर पर रहना ही इसका एक सबसे बड़ा उपचार है,तभी इस महामारी से बचा जा सकता है यह बात ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताई जाए।

          मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी मजहब नहीं देखती है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरतें और हम सबको मिलकर सकारात्मक सोच के साथ प्रधानमंत्री के मंत्र व लोक डाउन को सफल बनाना है, देश और प्रदेश में इस महामारी को परास्त करना है।

          मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में हर व्यक्ति की सहभागिता बहुत जरूरी है इसलिए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर ना निकले यदि निकले तो मुंह को ढककर निकले,सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान रखें ,और लाकडाउन का पालन करें।

         मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया से आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की l वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में  जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण मौजूद रहे।

Comments